समस्तीपुर : अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार, भेजे गए जेल

समस्तीपुर || जिले के लरझा घाट थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ दो युवकों की गिरफ्तारी की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, लरझा घाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार रजक को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति हथियार के साथ क्षेत्र में घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही उन्होंने संध्या गश्ती दल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए बेलसंडी चौक के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए.
पुलिस ने मामले में कांड संख्या 46/25 दर्ज करते हुए आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-b)a/26/35 के तहत कार्रवाई की है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुमित कुमार, पिता-दिनेश यादव, ग्राम-छेछनी, थाना-लरझा घाट, जिला-समस्तीपुर एवं सौरव कुमार, पिता- मनोहर यादव, ग्राम-सुखासन, थाना-सिमरिबख्तियारपुर, जिला-सहरसा के रूप में हुई है. दोनों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. (ब्यूरो रिपोर्ट).