Abhi Bharat

सहरसा : जिले में 12 स्थानों पर फ्रंट लाइन वर्कर्स व स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया कोविड-19 का टीका

सहरसा जिले में दूसरे चरण के टीकाकरण के तहत शनिवार को डीसीएम राहुल किशोर ने कोविड-19 के पहले डोज का टीका लगाया. टीका लगवाने के बाद डीसीएम राहुल किशोर ने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. इसे लेने में किसी तरह का संकोच नहीं करें| मैंने लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है. आप भी इस अभियान से जुड़ें और टीका लेने के लिए सामने आएं.

टीका लेने के बाद भी एहतियात बरतें :

डीसीएम राहुल किशोर ने कहा का टीका लेने के बाद एहतियात बरतना चाहिए. सावधानी बरतने में किसी तरह की बुराई नहीं है. मास्क पहनने से ना सिर्फ कोरोना से बचाव होता है, बल्कि दूसरी बीमारियों से भी हम लोग बचे रहते हैं, इसलिए मास्क जरूर पहने. सामाजिक दूरी का पालन करने से संक्रामक बीमारियों से लोगों का बचाव होता है.

भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें :

डीसीएम राहुल किशोर ने कहा कि कोविड-19 का वैक्सीन लेने के बाद किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है. सभी रजिस्टर्ड फ्रंट लाइन वर्कर व स्वस्थ्य कर्मी इसे बिना डरे लगाएं ताकि लोग स्वयं, अपने परिवार व अपने समाज को कोविड-19 से पूरी तरह सुरक्षित कर सकें. उन्होंने जिलेवासियों से वैक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह और भ्रामक खबरों पर विश्वास न करने की अपील की. यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. पूरी जांच परख के बाद ही इसे चरणवार लोगों को टीका दिया जा रहा है. फिलहाल दूसरे चरण के तहत टीका दिया जा रहा है. जो लोग पहले चरण में टीका लेने से वंचित रह गए हैं, इस दौरान उन लोगों को भी टीकाकृत किया जा रहा है.

28 दिनों के बाद दिया जाएगा दूसरा डोज :

सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने बताया विभाग से मिले निर्देशों के अनुसार सोमवार से पहले चरण के दूसरे डोज का टीका दिया जाएगा. इसको लेकर सभी आशा कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों को सूचित किया जा चुका है. जिन लोगों ने पहले चरण में दौरान टीके का पहला डोज लिया है, उनको 28 दिनों के बाद टीके का दूसरा डोज दिया जाएगा. इसके लिए पूर्व की भांति रजिस्टर्ड लाभार्थी के मोबाइल पर मैसेज जाएगा. जिसके आधार पर सभी अपने निर्धारित सत्र स्थल पर कोविड-19 के टीके का दूसरा डोज लेंगे तथा अवधेश कुमार ने बताया कि जिले में अभी तक टोटल कोविड- 19 टीकाकरण 6865 हो चुका है.

टीकाकरण के बाद भी इन नियमों का पालन जरूरी :

मास्क का इस्तेमाल नियमित साबुन पानी से हाथ धोना हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल छः फीट की शारीरिक दूरी रखने का पालन करे. (राजा कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.