Abhi Bharat

सहरसा : बकरीद में रिश्तेदारों से मिलने जा रहे तीन बच्चों की कोसी के बहाव में डूबकर मौत

सहरसा से बड़ी खबर है, जहां सड़क पार करने के दौरान कोसी के तेज बहाव में तीन बच्चों के बह जाने से तीनों की डूबकर मौत हो गयी. घटना महिषी थाना क्षेत्र के भेलाही पंचायत के वार्ड नम्बर पांच की है.

बताया जाता है कि गांव में घुस बाढ़ के पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों मदद से घंटो कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चे का शव बरामद किया गया. वहीं मृतक की पहचान 15 वर्षीय मो सितारे, 14 वर्षीय मो साकिब एवं 10 वर्षीय मो सलीम के रूप में की गई. सभी बच्चे अलग-अलग परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं, जो महिषी थाना क्षेत्र के भेलाही पंचायत के वार्ड नम्बर नौ के रहने वाले थे.

घटना के संबंध में भेलाही पंचायत समिति सदस्य क्यामुल हक की माने तो शनिवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर सभी लोग अपने अपने रिश्तेदारों से मिलने जुलने के लिए एक दूसरे के घर आवाजाही कर रहे थे. इसी दौरान भेलाही वार्ड नम्बर नौ में रहने वाले मो सितारे, मो साकिब एवं मो सलीम नामक बच्चे ईद-उल-अजहा के मौके पर अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए जा रहे थे. रास्ते मे महिषी प्रखंड के भेलाही पंचायत के वार्ड नम्बर पांच स्थित क्षतिग्रस्त भबड़ा पुल के समीप भेलाही-बलिया क्षतिग्रस्त सड़क पार करने के क्रम में कोसी के तेज बहाव में बह गये और 20 से 25 फिट गहरे पानी भरे गड्ढे में चले गए. जिस वजह से तीनों बच्चे डूबने से लापता हो गए. घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव बरामदगी के लिए बाढ़ के पानी में खोजबीन शुरु की गई. जहां घंटों कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार की देर शाम बारी-बारी से तीनों बच्चों का शव बरामद कर लिया गया. (राजा कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.