Abhi Bharat

सहरसा : महिला मतदान दल कर्मियों के द्वितीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ


सहरसा में आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 को लेकर कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में 561 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इन मतदान केन्द्रों के लिए पुरुष मतदान कर्मियों की कमी को देखते हुए इस बार महिला मतदान कर्मियों को भी मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त किया जाएगा.

बता दें कि सहरसा जिला में चार हजार से अधिक महिला कर्मियों का डाटाबेस है, जिसमें से लगभग 16सौ महिला कर्मियों को मतदान कराने की जवाबदेही दी जाएगी. आज से महिला मतदान कर्मियों की द्वितीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग आरम्भ हो रही है. केंद्रीय विद्यालय में आयोजित इस महिला मतदान दल कर्मियों के द्वितीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, कौशल कुमार ने कहा कि पूरे मनोयोग से मतदान दल कर्मी के रुप में निर्वाचन कर्त्तव्य एवं दायित्वों का प्रशिक्षण प्राप्त करें, विशेषकर बेल निर्मित एम-3 मॉडल के ईवीएम एवं वीवी पैट मतदान मशीन के संबंध में. उन्होंने कहा कि आज के सत्र में आपको पीठासीन पदाधिकारी के रुप में प्रधिक्षण दिया जा रहा है. किसी भी निर्वाचन में मतदान प्रक्रिया के संदर्भ में पीठासीन पदाधिकारियों की सबसे बड़ी भूमिका रहती है. वे मतदान दल का नेतृत्व करते हुए मतदान की प्रक्रिया को सम्पन्न कराते है. इस प्रकार पीठासीन पदाधिकारी के कर्त्तव्य एवं दायित्वों के संबंध में दिए गये दिशा निर्देश एवं प्रशिक्षण को भली भाँति ग्रहण करें जिससे मतदान के दिन आपको किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी. पीठासीन पदाधिकारियों के लिए उपलब्ध कराये गये हैण्डबुक को अच्छी तरह से पढें और दिये गये गाइड लाइन को आत्मसात करें.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पूर्व के निर्वाचनों में 8-9 विशेष महिला मतदान केन्द्रों पर ही महिला मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाती थी लेकिन इस बार अधिक संख्या में महिला मतदान कर्मियों को प्रतिनियुक्त किये जाऐंगे. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में महिला मतदान कर्मियों को उसी मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त किया जाएगा जहाँ वे मतदान के दिन सुबह आसानी से पहुँच पायेंगी. जिस मतदान केन्द्र की वे मतदाता होंगी उस मतदान केन्द्र पर उनकी ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रेस नोट जारी होने के पूर्व आपको दो बार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तथा प्रेस नोट जारी होने के पश्चात् निर्धारित तीन प्रशिक्षण आपको दी जाएगी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज से लेकर 14 सितम्बर, 2020 तक पीठासीन पदाधिकारी, पी-1, पी-2 एवं पी-3 महिला मतदान कर्मियों को सहरसा मुख्यालय के 02 केन्द्रों यथा केन्दीय विद्यालय, सहरसा एवं जिला स्कूल सहरसा में दो पालियों में प्रशिक्षण दी जा रही है. आज द्वितीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग के प्रथम दिन दो पालियों में पीठासीन पदाधिकारी के रुप में प्रशिक्षण दिया गया.

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मास्टर प्रशिक्षक एवं पीठासीन पदाधिकारियों के लिए मार्गदर्शिका हस्त पुस्तिका का विमोचन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्वंय ईवीएम, वीवी पैट मतदान मशीन के संबंध में सामान्य जानकारी प्रदान की. वहीं मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह- अपर समाहर्त्ता, लोक शिकायत पुरुषोत्तम पासवान, प्रभारी पदाधिकारी, प्रषिक्षण कोषांग-सह- सहायक निदेषक सामाजिक सुरक्षा, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर सहित अन्य उपस्थित थे. (राजा कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.