सहरसा : पिता-पुत्र की गोली मारकर की हत्या
सहरसा में अपराधियों ने गोलीबारी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां रविवार को हथियारबंद अपराधियों ने पिता-पुत्र को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग की इस घटना में जहां पिता हरदेव मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं उनके पुत्र रमेश मंडल की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के मोतिबरी गांव के समीप की है.
जानकारी के मुताबिक, पिता-पुत्र दोनों शनिवार की देर शाम महुआ बाजार गए हुए थे. लौटने के दौरान उन पर अंधाधुंध फायरिंग की गई. फायरिंग की इस घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. उनका बेटा रमेश मंडल इस हमले में बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे घायल गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी भी मौत हो गई.
वहीं इस मामले में सिमरी बख़्तियारपुर डीएसपी मृदुल कुमारी ने बताया कि मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के ललिया गांव निवासी हरदेव मंडल व उनके पुत्र रमेश मंडल के रूप हुई है, जिनका उनके गांव के ही रिश्तेदार सुमन मंडल से जलकर को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर वर्ष 2009 में सुमन मंडल के द्वारा मृतक हरदेव मंडल के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसी केस में मेल करने के लिए सुमन मंडल दबाव बना रहा था. लेकिन हरदेव मंडल ने बात नहीं मानी जिसके बाद शनिवार की शाम बसनही थाना क्षेत्र के मोतीबारी गांव के समीप सुमन मंडल ने अपने लोगों के साथ मिलकर पिता हरदेव मंडल और उसके पुत्र रमेश मंडल को गोलियों से भून डाला. जिसमे पिता हरदेव मंडल की मौके पर ही मौत हो गई और पुत्र रमेश मंडल की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है. एक साथ पिता-पुत्र पर हुए जानलेवा हमले से इलाके के लोग भी सकते में हैं. (राजा कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.