Abhi Bharat

नालंदा : जन गण मन यात्रा के तहत कन्हैया कुमार ने बिहारशरीफ में की सभा

नालंदा में रविवार को जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष और युवा नेता कन्हैया कुमार अपनी जन गण मन यात्रा के तहत पहुंचे, जहां उन्होंने बिहारशरीफ के सोगरा कॉलेज मैदान सभा किया.

सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है. कन्हैया कुमार ने कहा कि जन गण मन यात्रा के दौरान आज मुझे नालंदा और बिहारशरीफ जैसे पावन धरती पर आने का मौका मिला है. यह धरती बाबू कुंवर सिंह, जेपी, कर्पूरी, स्वामी सहजानन्द एवं अनुग्रह बाबू की धरती रही है. इन सभी लोगो ने लड़ाई को जीते है और मै भी उम्मीद करता हूं कि आप सभी के सहयोग से लड़ाई को मुकाम पर पहुँचाकर लड़ाई जीतने का काम करूंगा. उन्होनें कहा कि मैने अपनी यात्रा की शुरूआत बापू के बलिदान दिवस के अवसर पर बापू के कर्म भूमि मोतिहारी से की है, जो आज विभिन्न जगहों से चलकर बिहारशरीफ पहुँचा है. उन्होनें कहा कि आज एनआरसी, सीएए लाकर लोगों को तोड़ने का काम कर रही है. आज कमाने वाले गरीब और लुटने वाले अमीर हो रहे है. यह लड़ाई किसी से रूकने वाला नहीं है. देश के आजादी बचाने के लिए हम लड़ाई लड़ रहे है. गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि हर पीला चीज सोना नहीं होता है। और हर गुजराती गाँधी नहीं हो सकता है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि मोदी मुज्जफर बादशाह नहीं हैं. यह लोक तंत्र है, लोक तंत्र में जनता सर्वोपरि होती है. हम आपदोनो के मंसूबो को पूरा नहीं होने देगें. कन्हैया ने आगामी 27 फरवरी को पटना के गाँधी मैदान में विशाल जन सभा में लोगो से शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. कार्यक्रम में सीपीआई के कई नेता मौजूद थे. इस मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.