सहरसा : विस चुनाव को लेकर डीएम ने एक दर्जन मतदाता जागरूकता रथों को किया रवाना
सहरसा में सम्पूर्ण जिला में आसन्न बिहार विधान सभा निर्वाचन के संदर्भ में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से उनके बीच पहुंच कर अलख जगाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज समाहरणालय परिसर से 12 सुसज्जित मतदाता जागरूकता रथ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने फ्लैग ऑफ कर रवाना किया.
बता दें कि सभी 10 प्रखंडों के लिए एक-एक आकर्षक फ्लैक्स, बैनर एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित नारों से सुसज्जित ऑडियो युक्त एवं नगर परिषद् क्षेत्र, सहरसा एवं नगर पंचायत क्षेत्र, सिमरी बख्तियारपुर के लिए एक-एक एलईडी स्क्रीन वीडियो युक्त आकर्षक जागरूकता रथ अपने अपने आबंटित क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रो, जिला/अनुमंडल/प्रखंड मुख्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मतदाता जागरूकता रथ भ्रमण करेगें. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार मैथिली भाषा में ऑडियो जिंगल के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता हेल्पलाईन, मतदाता सूची में नाम जोडने की प्रक्रिया एवं मतदान का महत्व तथा मतदान करने की अपील को जागरूकता रथ के माध्यम से निरंतर प्रसारित करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा. वहीं एलईडी युक्त जागरूकता रथ द्वारा लघु वीडियो फिल्म का प्रदर्शन कर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के संदर्भ में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला के सभी प्रखंडों एवं नगर निकाय क्षेत्र के लिए एक-एक कुल 12 मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया गया है. जिसमें से नगर निकाय के लिए जागरूकता रथ एलईडी युक्त है. मतदाता जागरूकता रथ सभी मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान करने एवं उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए उन्हें प्रेरित करेगी. कोशी दियारा क्षेत्र एवं कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित किये गये हैं. इन मतदान केन्द्रों पर विशेष रूप में सघन प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक किया जाये. जिससे इन मतदान केन्द्रों क मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो. स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाते हुए यह प्रयास है कि अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुँचकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित की जाये. जिससे जिला का मतदान प्रतिशत बढ़े.
उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कोशी दियारा क्षेत्र एवं विगत निर्वाचन में 50 प्रतिशत से कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों को लक्षित कर विशेष जागरूकता अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया है. संबंधित सभी निर्वाची पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीएलओ के साथ प्रशिक्षण सह कार्यशाला उन्हें इय संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गये हैं. संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ से प्रतिदिन मतदाता पंजीकरण एवं स्वीप गतिविधियों के आयोजन की जानकारी वाट्सएप पर स्वीप कोषांग द्वारा ली जा रही है.
इस अवसर पर अपर समाहर्ता विनय कुमार मंडल, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर राजेन्द्र दास, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर शंभुनाथ झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रश्मि एवं अन्य उपस्थित थे. (राजा कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.