सहरसा : जिले में कोरोना संक्रमित मामले में आयी गिरावट, जिले भर में मात्र 196 एक्टिव केस
सहरसा से कोरोना मामले में राहत देने वाली खबर है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आई है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5179 पहुंच चुकी है. इसमें 4983 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में फिलहाल 196 केस हीं एक्टिव हैं, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड और होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं एक लाख 76 हजार लोगों की अब तक कोरोना जांच की जा चुकी है.
बता दें कि जिले में अब सदर अस्पताल के अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी कोरोना की जांच की जा रही है. साथ ही शहर के चौक-चौराहों पर भी कोरोना जांच की जा रही है. इससे संक्रमण पर काफी नियंत्रण हो रहा है. यही कारण है कि कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है. जिले का रिकवरी रेट करीब 93 फीसदी से भी अधिक है.
वहीं सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग एवं दो गज की दूरी बनाए रखने, भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचने तथा बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील की है. (राजा कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.