Abhi Bharat

गोपालगंज : 90 बोतल देसी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

गोपालगंज से बड़ी खबर है, जहां मंगलवार को फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयला देवा मठ मुसेहरी के पास उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक से 90 बोतल देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.

इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक से शराब की तस्करी हो रही है, जिसके आधार पर एक टीम का गठन किया गया. जिसमें निरिक्षक उत्पाद नित्या नंद प्रसाद, अवर निरीक्षक मुकेश कुमार एव अनूप कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच के दौरान एक बाइक से 90 बोतल देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार दोनो धंधेबाज सीवान जिले के रहने वाले बताए गए हैं. जिनकी पहचान जुगुल कुमार एवं राजकुमार के रूप में हुई है. दोनो को उत्पाद अधिनियम के तहत प्रथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. (राजेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.