सहरसा : खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग, सात लोग झुलसे
सहरसा से बड़ी खबर है, जहां खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना देर शाम जलई ओपी क्षेत्र के गंडोलरही टोला की है. घायलों में पांच महिला और दो पुरुष शामिल है, जिनमें चार लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो दिन बाद घर मे शादी समारोह का आयोजन होना था, जिसमे दूर दराज से कई सगे सम्बन्धी आए हुए थे. देर शाम घर की महिलाएं खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर को ऑन किया और चूल्हा जलाई, लेकिन गैस सिलिंडर लीक होने की वजह से सिलेंडर में भीषण आग लग गई.
इस दौरान सिलेंडर का ऊपरी हिस्सा फट गया आग को काबू पाने के लिए एक एक कर सात लोग इसकी चपेट में गए. जिनमे पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. फिलहाल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. (राजा कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.