सहरसा : यात्रियों से भरी नाव पलटी, पांच लोगों की डूबकर मौत
सहरसा से बड़ी खबर है, जहां जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोशी तटबन्ध के भीतर चिड़ैया ओपी क्षेत्र के बगुलवा टोला से पूरब बहियार के समीप मंगलवार की देर शाम तेज आंधी तूफान की चपेट में आ जाने से बाढ़ के पानी में लोगों से भरी नाव पलट गई. जिससे पांच लोगो की डूबकर मौत हो गयी.
बताया जाता है कि नाव पर करीब 15 लोग सवार थे. जिसमें पांच लोग डूब गए। ग्रामीणों की मदद से करीब नौ लोगों को बचा कर सही सलामत बाहर निकाला गया है. वहीं स्थानीय गोताखोरों की मदद से पिता पुत्र सहित कुल तीन लोगों का शव बरामद बरामद कर लिया गया है. बरामद शव की पहचान तीन वर्षीय शिवम कुमार, 35 वर्षीय संजीत चौधरी, 15 वर्षीय शोभा कुमारी के रूप की गई है. सभी लोग चिड़ैया ओपी क्षेत्र के सहुरी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
वहीं मृतक संजीत चौधरी की पत्नी सहित दो लोग अभी भी लापता है, जिनकी खोजबीन की जा रही है. इधर, हादसे की खबर परिजन को मिलते ही कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. (राजा कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.