पटना : आर्थिक तंगी से परेशान निजी विद्यालय की शिक्षिका ने नदी में कूद की आत्महत्या

पटना से बड़ी खबर है, जहां फतुहा थाना इलाके में सोमवार को एक निजी स्कूल की दिव्यांग शिक्षिका ने पुनपुन नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी उसका शव बरामद नहीं हुआ है.
बताया जाता है कि फतुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मोहल्ला में रहने वाली दिव्यांग महिला शांति देवी के पति का दो वर्ष पहले बीमारी के कारण निधन हो गया था. जिसके बाद दो बच्चों सहित परिवार की पूरी जिम्मेवारी उसके कंधे पर आ पड़ी थी. परिवार का भरण-पोषण करने के लिए वह इलाके के एक निजी स्कूल में शिक्षिका का काम करती थी. लेकिन, कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण स्कूलों के बंद होने के बाद वह पिछले चार महीने से बेरोजगार हो गई थी और आर्थिक संकट से जूझ रही थी. इसी से परेशान होकर उसने सोमवार को पुनपुन नदी में जाकर छलांग लगा दी.
वहीं उसके नदी में छलांग लगाये जाने को देखने के बाद कुछ लोगों द्वारा पुलिस को उसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क किनारे लगी उसकी ट्राई साइकिल और वैशाखी को बरामद किया. फिलवक्त, पुलिस नदी से उसके शव को निकालने में जुटी हुई है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.