Abhi Bharat

कैमूर : चरवाहा बन कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

कैमूर में चरवाहा बनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को भगवानपुर पुलिस ने एक मोबाइल और एक हजार रुपये के साथ अधौरा पहाड़ी स्थित मूसहरवा बाबा के पास जंगल से गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि इधर कुछ दिनों से लगातार पुलिस को सूचना मिल रही थी कि अधौरा पहाड़ी स्थित मुसहरवा बाबा के आस पास उस रास्ते से आने जाने वाले लोगों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसी क्रम में कुछ दिन पहले कुछ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई थी. पुनः चार जुलाई को भभुआ के वार्ड नं 13 के रोहित कुमार तेलहार कुण्ड घूमकर अपने बाइक से भभुआ आ रहे थे, जिनको पहले से घात लगाए दो अपराधियों के द्वारा मुसहरवा बाबा के पास सुनसान जगह पर रोककर मारपीट कर जबरजस्ती उनके पॉकिट से एक सैमसंग मोबाइल तथा 14 सौ रुपये छीन लिया गया और घर आने के लिए सौ रुपये अपराधियों ने रोहित को दे दिया.

घटना की सूचना रोहित कुमार द्वारा भगवानपुर थाना में दी गई. जिसके बाद भगवानपुर थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए इस घटना में शामिल दो अपराधकर्मी बीरबल मल्लाह व भरत राम को जंगल से गिरफ्तार किया गया. दोनो के पास से लूटी गई मोबाइल एवं एक हजार रुपये को भी बरामद किया गया. वहीं कैमूर एस पी दिलनवाज अहमद ने बताया कि कल बीती रात को एक व्यक्ति के द्वरा लूट पाट करने की घटना आई थी जिसको लेकर त्वरित कार्यवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें बीरबल मल्लाह एक पेशेवर अपराधी है जो पहले भी लूटपाट चोरी के मामले में जेल जा चुका है. यह अभी हालही में जेल से छूट कर जमानत पर आया था. उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.