Abhi Bharat

पटना : रिया चक्रवर्ती के विरुद्ध दर्ज मामले में जांच के लिए मुंबई गयी एसआईटी की टीम आयी वापस, रिया के खिलाफ मिले कई सबूत

पटना से बड़ी खबर है, जहां एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाये जाने के आरोप में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज मामले में जांच के लिए मुंबई गयी बिहार पुलिस की चार सदस्यों वाली टीम वापस लौट आई है. टीम के वापस आने पर पटना एयरपोर्ट पर उनका जमकर स्वागत किया गया. लोगों ने टीम में शामिल अधिकारियों के नामों के जिंदाबाद के नारे भी लगाएं.

बता दें कि पटना पुलिस की एसआईटी की यह टीम गत 27 जुलाई को मुंबई पहुंची थी. उसी दिन से टीम ने अपना काम शुरू कर दिया था. लेकिन मुंबई पुलिस के असहयोग के कारण गुरुवार को टीम वापस लौट आई. वहीं टीम ने मीडिया से बातें करते हुए यह दावा किया कि जो सबूत उन्हें चाहिए था, जिसकी वो जांच करने गए थे. वो पूरी तरह से मुकम्मल है. काफी सारे ठोस और अहम सबूत उनके हाथ लगे हैं. मुंबई में पटना पुलिस की जांच के दौरान सबसे महत्वपूर्ण बात सामने आई है कि रिया चक्रवर्ती से परेशान एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मुंबई में नहीं रहना चाहते थे. वो हिमाचल प्रदेश में रहना चाहते थे. इसके लिए तैयारी भी उन्होंने की थी. लेकिन अपनी तैयारियों को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए.

टीम ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें यह बात पता चली कि रिया चक्रवर्ती की वजह से परेशान सुशांत इसी साल जनवरी महीने में चंडीगढ़ गए थे. जहां वर अपनी बहन के पास 20 से 24 जनवरी तक रहे. बिहार पुलिस की टीम ने सुशांत का कॉल डिटेल्स निकाला था. इससे पता चला कि उस पांच दिनों में रिया ने 25 बार सुशांत को कॉल किया था और वापस मुंबई लौटने का दबाव बनाया.

पुलिस सूत्र के अनुसार, सुशांत ने पिछले साल नवंबर महीने में ही अपने परिवार से मदद मांगी थी. उसने जब नए नम्बर लिए तो उस वक्त भी अपने परिवार से बचा लेने को कहा था. लेकिन सुशांत और इसके परिवार के बीच अक्सर रिया चक्रवर्ती आ जाती थी. वहीं मुंबई से 11वें दिन लौटी पुलिस टीम पटना एयरपोर्ट से सीधे सेंट्रल रेंज के आईजी संजय सिंह के पास पहुंची. जहां टीम के साथ आईजी ने मुंबई में की गई जांच और जुटाए गए सबूतों को लेकर काफी देर तक रिव्यू किया.

उधर, टीम के पांचवे सदस्य और पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी के मुंबई में बीएमसी द्वारा क्वारेंटाइन किये जाने को लेकर बिहार पुलिस द्वारा उन्हें छोड़े जाने की अपील करने और सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी मुंबई पुलिस को इस मामले में फटकार लगाये जाने के बाद भी उन्हें वापस नहीं भेजने पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि मामले को लेकर अब बिहार पुलिस न्यायालय के पास जाएगी. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.