Abhi Bharat

पटना : बिहार के कुल 32 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से सात ने दी कोरोना को मात, इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव

पटना से बड़ी खबर है, जो पूरे बिहार वासियों को राहत देने वाली है. राज्य में अब तक चल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल 32 की संख्या में से 7 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है. जिसके बाद अब राज्य में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 32 से घटकर 25 हो गई है.

बता दें कि सोमवार की शाम आई रिपोर्ट में एनएमसीएच के चार, शरणम अस्पताल से दो और एम्स में भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. एनएमसीएच से नेगेटिव रिपोर्ट आने वाले चारों मरीज सीवान जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. एनएमसीएच के सूत्रों के अनुसार चारों के रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सोमवार की दोपहर में हीं उन्हें सीवान जिला के लिए एंबुलेंस से भेज दिया गया.

गौरतलब है कि सीवान में बाहर यानी विदेश से आये कुल छः कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जिनमें से एक नौतन के अंगौता गांव से जबकि बड़हरिया से दो, हसनपुरा से एक, दरौली से एक और रघुनाथपुर के पंजवार गांव के रहने वाले थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज जहां बड़हरिया, हसनपुरा और दरौली के चारों लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर के लिए भेज दिया गया. जबकि नौतन के अंगौता निवासी पप्पू महतो की सैंपल एकबार फिर जांच के लिए भेजी गई है. वहीं रघुनाथपुर के पंजवार निवासी मरीज को सीवान में ही आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन किया गया है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.