पटना : सामयिक परिवेश के तत्वावधान में काव्य-गोष्ठी आयोजित
अभिषेक श्रीवास्तव
पटना में रविवार को ‘सामयिक परिवेश’ के तत्वाधान में काव्य-गोष्ठी का आयोजन हुआ. स्थानीय ‘कॉफी कैंपस’ में आयोजित इस काव्य गोष्ठी में कई नामचीन कवियों-शायरों ने देर तक साहित्य-सरिता प्रवाहित की.
मौके पर ममता मेहरोत्रा, संजय कुमार कुंदन, समीर परिमल, जावेद हयात, नसीम अख़्तर, शबाना इशरत, पूनम आनंद, रामनाथ शोधार्थी, शम्भू कुमार, ओसामा खान आदि ने अपनी-अपनी प्रतिनिधि रचनाएँ सुनाकर ख़ूब वाह-वाही बटोरी. वहीं मशहूर शायर डॉ क़ासिम ख़ुरशीद ने ‘दुनिया के बाज़ार बदलते रहते हैं, हर दिन कारोबार बदलते रहते हैं’ शीर्षक की अपनी ग़ज़ल सुनाकर सबका दिल जीत लिया.
इस अवसर पर ममता मेहरोत्रा ने कहा कि प्रत्येक माह ‘सामयिक परिवेश’ द्वारा आयोजित गोष्ठी को एक बुकलेट के रूप में प्रकाशित किया जाएगा. ‘कॉफी कैंपस’ के संचालक तारिक़ इक़बाल ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ‘सामयिक परिवेश’ द्वारा साहित्यिक विमर्श एवं काव्य-गोष्ठी की यह परंपरा निरंतर चलती रहनी चाहिए. कार्यक्रम का संचालन हेमंत दास हिम ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन ‘सामयिक परिवेश क्लब’ की सचिव विभा सिंह ने किया.
Comments are closed.