Abhi Bharat

पटना : दानापुर आर्मी कैंट में भी पहुंचा कोरोना, दर्जन भर सैनिक व उनके परिजन संक्रमित

पटना से बड़ी खबर है, जहां राज्य में तेजी से अपने पांव पसार रहे कोरोना ने अब दानापुर आर्मी कैंट में भी दस्तक दे दी है. करीब एक दर्जन सैनिकों के साथ-साथ उनके परिजनों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना है.

मिली जानकारी के मुताबिक, दानापुर स्थित सैनिक अस्पताल में 12 सैनिक, 11 सैनिकों के परिजन, दो पूर्व सैनिक और चार सिविलियन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनको इलाज के लिए सैनिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं आर्मी कैंट में कोरोना के दस्तक के बाद कई इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

बिहार-झारखंड सब एरिया मुख्यालय स्टेशन हेड र्क्वाटर के सैन्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से सैनिक और उनके परिजन संक्रमित हो गये हैं. जिन्हें इलाज के लिए सैनिक अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलें और जरूरत पड़ने पर मास्क पहनकर ही निकलें. शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें तभी इससे बचाव किया जा सकता है.

बता दें कि दानापुर में संक्रमण का आंकड़ा 200 के पार कर गया है. कोरोना के संक्रमण के बाद दानापुर का इलााका लगभग सील कर दिया गया है. नगर पार्षद के ताराचक मुबारकपुर के पार्षद पति का भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है. इसके अलावे सुलतानपुर के पार्षद के भाई की पत्नी कोरोना संक्रमित पाये जाने की सूचना है जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. दानापुर पार्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इलाके के कोरोना पॉजिटिव मोहल्ले में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.