पटना : ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया झंडोत्तोलन
पटना में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऎतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होनें 11 टुकड़ियों के परेड की सलामी ली.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार सिर्फ पासधारक ही गांधी मैदान समारोह में पहुंचे. वहीं इस बार झांकियां नहीं निकाली गयी. इस बार गांधी मैदान में कोरोना योद्धाओं को ससम्मान बैठाने के लिए पंडाल में अलग दीर्घा का निर्माण किया गया. कोरोना सेनानी के रूप में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन, प्लाज्मा डोनर, एंबुलेंस चालक, पुलिस, सफाई कर्मी प्रशासनिक पदाधिकारी आदि को शामिल किया गया. गर्मी को देखते हुए मैदान में मेडिकल टीम को आवश्यक दवा एवं एंबुलेंस के साथ तैनाती की गई थी.
गौरतलब है कि गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के मुख्य कार्यक्रम में 10 वर्ष से कम और 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग की इंट्री पर रोक लगा दी गयी थी. यह रोक कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए किया गया. ऐसे लोगों को झंडोतोलन कार्यक्रम में नहीं आने की सलाह दी गई थी, जिनमें कोरोना के लक्षण हैं. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.