पटना : मुख्यमंत्री ने भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों के प्रति जताई गहरी शोक संवेदना

पटना में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत-चीन सीमा पर स्थित गलावन घाटी में शहीद हुए जवानों पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.
मुख्यमंत्री में चीनी हमले में बिहार के पटना के हवलदार सुनील कुमार, भोजपुर के सिपाही चंदन कुमार, सहरसा के सिपाही कुंदन कुमार, समस्तीपुर के सिपाही अमन कुमार और वैशाली के सिपाही जय किशोर सिंह की शहादत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देश इन वीरों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा. उन्होंने कहा कि वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं.
मुख्यमंत्री ने वीर सपूतों की शहादत को नमन करते हुए उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद जवानों का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.