Abhi Bharat

पटना : भाजपा एमएलसी सुनील कुमार सिंह की कोरोना से मौत, मुख्यमंत्री ने जताई शोक-संवेदना

पटना से बड़ी खबर है, जहां कोरोना संक्रमित भाजपा के एमएलसी सुनील कुमार सिंह की मंगलवार को एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

बता दें कि स्थानीय निकाय क्षेत्र दरभंगा से विधान परिषद चुनकर आने वाले सुनील कुमार सिंह की तबीयत पिछले दिनों से खराब चल थी. जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया था.  जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पटना एम्स में एडमिट कराया गया था. जहां उनकी स्थिति खराब थी और आज उनका निधन हो गया. बिहार में कोरोना से मरने वाले सुनील कुमार सिंह पहले राजनेता हैं.

वहीं उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सुनील कुमार सिंह जी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी अभिरूचि थी. उन्होंने अपने व्यक्तित्व की बदौलत समाज के सभी वर्गों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया. उनका निधन राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र के लिये अपूर्णीय क्षति है.

एमएलसी सुनील कुमार सिंह के निधन का समाचार मिलते ही मुख्यमंत्री ने उनके पुत्र सुजीत कुमार से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.