Abhi Bharat

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गेस्ट हाउस में शिफ्ट किये जाने की खबर को अपर मुख्य सचिव (कैबिनेट) ने बताया फेक न्यूज़

पटना से बड़ी खबर है, जहां सरकार के अपर मुख्य सचिव (कैबिनेट) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना को लेकर गेस्ट हाउस में शिफ्ट किये जाने की खबर पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने इस खबर को पूरी तरह से मनगढ़ंत और भ्रामक खबर बताते हुए ऐसी खबरों के प्रकाशन और प्रसारण पर नाराजगी जताई.

तस्वीर : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के फेसबुक पेज पर प्रकाशित सूचना

बता दें कि राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आधिकारिक फेसबुक पेज के अनुसार, मंगलवार को कुछ मीडिया हाउस और वेब पोर्टल के द्वारा यह खबर चलाई गयी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना को लेकर अपने आवास से गेस्ट हाउस शिफ्ट कर रहे हैं. अपर मुख्य सचिव (कैबिनेट) ने इस तरह कि किसी भी खबर को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गेस्ट हाउस शिफ्ट करने की खबर पूरी तरह से फेक, तथ्यहीन और भ्रामक है.

उन्होंने कहा कि मीडिया हाउस व वेब पोर्टल को चाहिए था कि इस तरह की खबर चलाने से पहले अधिकारिक पुष्टि कर लें. इस तरह की खबर चलाना उचित नहीं है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.