नवादा : युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
नवादा से बड़ी खबर है, जहां लॉकडाउन के बीच रजौली थाना क्षेत्र के सोहदा गांव निवासी पप्पू चौधरी के 22 वर्षीय बेटे जैकी चौधरी ने देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक द्वारा फांसी लगा लिए जाने की घटना इलाक़े में आग की तरह फैल गई.
बताया जाता है कि सुबह होने पर जब युवक ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उसकी मां ने बेटे का कमरा खोलने के लिए आवाज लगाई लेकिन जब बेटे ने कमरा नहीं खोला तो युवक की माँ ने अपने परिजनो को बताया तब परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि उसका बेटा पंखे से लटका पड़ा था. आनन-फानन में पिता पप्पू चौधरी ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष रामनाथ सिन्हा दल-बल के साथ सोहदा गांव पहुंचे. उन्होंने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया.
थानाध्यक्ष रामनाथ सिन्हा ने बताया कि 6 महीने पूर्व ही युवक की बिहारशरीफ में शादी हुई थी. शादी के बाद से युवक अपने ससुराल में ही रह रहा था. विगत दो दिनों पहले ही वह पत्नी को मायके में छोड़कर ससुराल से अपने घर आया था. सोमवार की रात जब घर के सभी सदस्य सो गए तो उसने एक कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक ने किस कारण से आत्महत्या की, इसकी कोई जानकारी अब तक नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि पिता के बयान के आधार पर आत्महत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.