नवादा : पत्रकारों और पुलिस ने राहगीरों के बीच बांटी मास्क, साबुन और सैनिटाइजर
कोरोना ने देश-दुनिया में जहां उथल-पुथल मचा कर रख दिया है और इसके खौफ ने लोगों को घर के अंदर रहने पर विवश कर दिया है. जारी लॉकडाउन से सिर्फ स्वतंत्रता ही बाधित नहीं हुई है बल्कि दैनिक मजदूरों, ग़रीब व असहायों आदी को भूख सता रही है वहीं नवादा में कुछ पत्रकार स्थानीय पुलिस की सहयोग से लोगों की बीच मास्क, डिटॉल साबुन व सेनिटाइज़र वितरित कर रहे हैं.
बुधवार को जिले के पत्रकारो ने समाहरणालय से सटे रैन बसेरा में स्थानीय पुलिस की सहयोग से बिना मास्क के आ जा रहे राहगीरों को मास्क, डिटॉल, साबुन व सेनिटाइज़र का वितरण किया. वहीं साथ में सहयोग कर रही प्रशिक्षु एसआइ नेहा कुमारी ने लॉकडाउन के बीच राहगीरों को जागरूक किया कि ज़रूरी काम को लेकर ही बाहर निकले अन्यथा घर पर ही सुरक्षित रहे. प्रशासन के निर्देशो का पालन करें, पालन नही करने पर प्रशासन सख़्ती करेगा. हमारी सख्ती का मकसद केवल आमजन के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
पत्रकार गुड्डू सिंह ने भी लोगों से अपील किया कि ज़रूरी काम को लेकर ही बाहर निकले, अन्यथा घर पर रहें. निकलना भी पड़े तो सोशल डिसटेंशिंग को ज़रूर अपनाए. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.