नवादा : शहरी इलाके में सड़क पर लगा जलजमाव, घरों में निकल रहें कीड़े-मकोड़े
नवादा में इस समय ना तो बाढ़ की समस्या है और ना ही बारिश हो रही है. इसके बावजूद शहर के वार्ड नंo 2 राम नगर मोहल्ले में नाली का पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है. जलजमाव के कारण कई घरों में जोंक, केंचुआ समेत कई अन्य प्रकार के कीड़े-मकोड़े प्रवेश कर रहे है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई सालों से नाले की समस्या है, और कई बार कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं. नाले में गिर जाते हैं. लोग गंदा पानी को पार कर आने जाने को मजबूर है. जलजमाव के कारण लोग अपने जूते चप्पल हाथ में लेकर आ जा रहे है, लेकिन इसके बाद भी नगर परिषद घनी निंद्रा में सोया है.
बहरहाल, शहरी इलाके में सड़कों पर लगे जलजमाव ने जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में महत्वपूर्ण गली-नली योजना के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत की पोल खोल दी है वहीं जलजमाव ने स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.