Abhi Bharat

नवादा : पुलिस जवान की संदेहास्पद मौत, रेलवे ट्रैक के पास से मिली लाश

नवादा जिला में लॉकडाउन के बीच पुलिस के एक जवान की संदेहास्पद मौत हो गई. मृतक की पहचान काशीचक में पदस्थापित आरक्षी सह थाना मैनेजर मनोज कुमार मनोरंजन के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि हिसुआ थाना क्षेत्र के चितरघट्टी ग्राम निवासी रामधनी चौधरी का पुत्र आरक्षी मनोज कुमार मनोरंजन काशीचक थाना से शाम को घर आने के लिए मोटरसाइकिल से निकला था. परिजनों के मुताबिक उसने हिसुआ पहुंचने के बाद घर में फ़ोन किया था कि मैं हिसुआ थाना क्षेत्र के धनवां ग्राम अपने ससुराल जा रहा हूँ. फिर शाम 6 बजे के बाद उसने घर फ़ोन किया कि हम सब्जियां ले रहे हैं तुरंत घर आ जाएंगे. परिजनों ने बताया कि जब शाम को 7 बजे से ज्यादा समय हो गया तो परिजन परेशान हो गए. रात 8 बजे के बाद सभी परिजन मोटरसाइकिल से इधर-उधर खोजने निकले. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि धरमपुर ग्राम के आगे रेलवे क्रॉसिंग के पास एक शव मिला है. जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा जवान का मृत शरीर रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ था औऱ मोटरसाइकिल बगल में गिरी पड़ी थी. मोटरसाइकिल की लाइट जल रही थी.

वहीं घटनास्थल से परिजनों ने हिसुआ थाने क़ो फ़ोन से सूचना दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. सारी प्रक्रिया पुरी कर पुलिस जवान की लाश क़ो कब्जे में लेकर थाने लायी है. जहां सुबह में पार्थिव शरीर क़ो पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक जवान अपने पीछे एक पुत्र, चार पुत्री और पत्नी समेत भरापुरा परिवार छोड़ गया है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.