Abhi Bharat

नवादा : बैंकों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, इलाहाबाद बैंक में दिखी लोगों की भारी भीड़

नवादा में बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिले के सभी बैंको में रोजाना भारी भीड़ जुट रही है और कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता नजर नहीं आता है.

बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना को की एकमात्र दवा शारीरिक दूरी का सख्ती से अनुपालन बैंक अधिकारियों को करने के लिए जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सख्त आदेश दिए हैं. कुछ बैंकों में इसका अनुपालन कड़ाई से किया जा रहा है तो कुछ बैंकों में इसका उल्लंधन भी दिख रहा है. मंगलवार को नवादा स्थित इलाहाबाद बैंक में लोगों की इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि बैंक के बाहर तक लोगो की लम्बी कतार लगी थी और कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहा था.

वहीं बैंक के अंदर में यही नजर देखने को मिला. लोग रुपये जमा और निकासी के लिए एक साथ काफी नजदीक से सटकर खडे़ थे. इसमें सामाजिक दूरी का थोड़ा सा भी ध्यान नहीं रखा जा रहा था. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.