नवादा : जहर खाने से एक हीं परिवार के छः लोगों की मौत, कर्ज के बोझ से थे परेशान
नवादा से बड़ी खबर है, जहां एक ही परिवार के छः लोगों की मौत हो गई. दरअसल, परिवार के छः लोगों ने जहर खा लिया, जिसमें पांच लोगों की जान उसी वक्त चली गई थी, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हो गई. ये लोग कर्ज में डूबे हुए थे, जिसके लिए इन्हे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. कर्ज चुकाने में असमर्थ हुए तो परिवार के सभी लोगों ने जहर खा लिया.
बताया जाता है कि परिवार रजौली के अम्मा गांव के रहने वाला है जो लंबे समय से नवादा में किराए के मकान में रह रहे थे. नवादा में इनका व्यापार था. इन्होने पास में रहने वाले किसी शख्स से कर्ज लिया था, जिसे ये लोग चूका नहीं पा रहे थे. इनके ऊपर कर्ज चुकाने के लिए दवाब डाला जाने लगा. आलम यह हुआ कि ये लोग कर्ज तो नहीं चूका सके लेकिन इसकी कीमत इन्हे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ ये परिवार नवादा आदर्श सोसाइटी के पास रहता था. प्रताड़तना से तंग आकर परिवार के छः लोगों ने बड़ा कदम उठाते हुए जहर खा लिया. इनमें पांच लोगों की मौत पहले ही हो गई जबकि एक की मौत अस्पताल में हुई. परिवार की एकमात्र जीवित सदस्य साक्षी थी, जिसने कर्ज के पीछे का दर्द बयां कर अपना दम तोड़ दिया. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.