Abhi Bharat

नवादा : 10 बच्चों के मां-बाप की आहर में डूबकर हुई मौत, अनाथ हुए बच्चों में मचा कोहराम

नवादा से बड़ी खबर है, जहां मंगलवार को आहर में डूबकर एक दम्पत्ति की मौत की हो गयी. मृत्तक दम्पत्ति के 10 बच्चे हैं जो अनाथ हो गए. यह दर्दनाक घटना नवादा-जमुई पथ पर उस समय हुई, जब दम्पत्ति अपनी बहन के ससुराल पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बिहटा गांव से अपने घर लौट रहे थे.

बताया जाता है कि बिहटा गांव से घर जाने के लिए पैदल नवादा-जमुई पथ पर नवादा के लिए यात्री वाहन चढ़ने आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में साथ रही पत्नी को शौच लगा और वह आहर के तरफ चली गई. तभी वह आहर में फिसल कर गहरे पानी में गिर गई, जिसे डूबते देख पति जैसे ही पानी में पत्नी को बचाने कूदा, वह भी गहरे पानी का शिकार हो गया. देखते ही देखते चंद मिनटों में दोनों पति-पत्नी के प्राण पखेरू उड़ गये. उनके साथ एक पुत्र अपने माता-पिता का इंतजार सड़क किनारे करता रहा. लम्बे समय के बाद जब माता-पिता नहीं लौटे तब वह रोने लगा. करीब डेढ़ साल का अबोध बालक को अकेला रोता देख उधर से गुजर रहे एक फेरी वाला ने देखकर कारण जानने का प्रयास किया. जिसके बाद उसने बालक के माता-पिता को खोजना शुरू किया. इस दौरान बालक के माता-पिता का शव आहर में तैरता देखा. जिसको लेकर उसने हल्ला करना शुरू किया, तब ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गई.

जानकारी अनुसार नारदीगंज थाना क्षेत्र के कुझा गांव निवासी स्व जीतू चौहान के 45 वर्षीय पुत्र रामेश्वर चौहान अपनी 43 वर्षीय पत्नी अजनसिया देवी व एक डेढ़ वर्षीय पुत्र के साथ अपनी बहन के ससुराल गया था. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दिया. जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्तपाल भेज दिया. गौरतलब हो कि उक्त मृतक दम्पत्ति का 10 संतान है, जिसमें आठ बेटी और दो बेटा है. इस घटना के बाद सभी बच्चे अनाथ हो गये. मृतक के दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.