Abhi Bharat

नवादा : वन सीट वन पैसेंजर की उड़ाई जा रही धज्जियां, खुलेआम चल रही ओवरलोड सवारी गाड़ियां

नवादा में कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी वन सीट वन पैसेंजर के निर्देशों की खुलेआम वाहन मालिकों द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है, वहीं आम लोग भी वाहन मालिकों के इस गैर रवैये का सहयोग कर रहे हैं.

बता दें कि नवादा में वाहनों पर यात्रा करने वाले लोगों के बीच कोरोना महामारी का कोई भय नही दिख रहा है. लोग निर्भीक होकर सरकार के सोशल डिस्टेंसिंग और एक सीट पर एक ही यात्री के बैठने के निर्देशों की अवहेलना कर धड़ल्ले से गाड़ियों में एक दूसरे से सटकर बैठ यात्रा कर रहे हैं. वहीं वाहन मालिक भी गाड़ियों में लोगों को ठूस ठूस कर बैठा रहे हैं. उन्हें कोरोना या फिर प्रशासन का कोई भय नही दिख रहा है. रविवार को नारदीगंज थाना इलाके में कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली. जहां यात्रियों को गाड़ियों में न सिर्फ बगैर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन बल्कि ओवर लोड कर यात्रियों को बिठा रहे हैं.

वहीं इस संबंध में यात्रियों का कहना था कि सरकार के जारी आदेश को मानने पर गाड़ी मालिको द्वारा तीन से चार गुणा ज्यादा किराए की मांग की जा रही है जिसे हम देने में असमर्थ हैं, इसी कारण इस तरह गाड़ी में बैठने को मजबूर हैं जबकि गाड़ी मालिको ने बताया कि अगर वन सीट वन पैसेंजर का पालन कर गाड़ी चलाई जाएगी तो ड्राइवर और खलासी का वेतन क्या गाड़ी के तेल खर्च को भी निकालना मुश्किल होगा. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.