Abhi Bharat

नवादा : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई दो, एनडीआरएफ की टीम द्वारा हो रहा सैनिटाइजेशन

नवादा से बड़ी खबर है, जहां शनिवार को जिले के एक और व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रिमतों की संख्या दो हो गई है. वहीं कोरोना के खतरे को लेकर जिले में सैनिटाइजेशन का काम बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया गया है.

बता दें कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने इस नए मरीज के मिलने की पुष्टि की है. संजय कुमार की ओर से यह जानकारी दी गई है कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या अब 61 हो गई है. नए मरीज नवादा जिले का रहने वाला है. जिसकी उम्र 45 साल बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव की ओर से यह जानकारी दी गई कि कोरोना पॉजिटिव मरीज संपर्क में आने के कारण ही इस मरीज में कोरोना पॉजिटिव आया है.

उधर, जिले में कोरोना का पहला पॉज़िटिव केस मिलने के बाद ही उस इलाक़े को containment zone घोषित कर दिया गया है. वहीं पूरे इलाक़े में प्रशासन के द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया. पटना से आई एनडीआरएफ की टीम ने पूरे इलाक़े को सैनिटाइज किया. एनडीआरएफ के इन्स्पेक्टर फ़िरोज़ अहमद ने बताया कि पहले प्राथमिकता के आधार पर सील किए गए पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है, इसके बाद इसके बाहर वाले बफ़र ज़ोन के क्षेत्र को भी सैनिटाइज किया जाएगा. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.