Abhi Bharat

नवादा : दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग के बीच लॉकडाउन में मिले प्रेमी युगल, ग्रामीणों और पंच ने करायी दोनों की शादी

नवादा में ग्रामीणों द्वारा दो वर्षों से एक दूसरे को चाहने वाले प्रेमी जोड़े को एक कराने का मामला सामने आया है. घटना मेसकौर प्रखंड की है. वहीं ग्रामीणों के इस सकारात्मक कदम की जिले भर में सराहना हो रही है.

बता दें कि मेसकौर प्रखंड के संजय राजवंशी की पुत्री रानी कुमारी एवं खटांगी गांव निवासी अर्जुन राजवंशी के पुत्र संजय कुमार के बीच दो वर्षो से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. संजय कुमार अपने ननिहाल मेसकौर में रहकर पढ़ाई करता था और रानी कुमारी अपने परिवार के साथ हरियाणा में रहती थी. लॉकडाउन के कारण उसका पूरा परिवार अपने निवास स्थान मेसकौर पहुंचा था. लॉकडाउन में मिले प्रेमी युगल के बीच प्यार इतना बढ़ गया कि दोनो अपने जीवन को साथ-साथ निभाने की कसमे खाने लगे. धीरे-धीरे बात दोनों के परिजनों को भी मालूम हो गयी. जिसके बाद मामला मेसकौर पंचायत के मुखिया रामानंद प्रसाद एवं सरपंच पति वीरेंद्र कुमार उर्फ बीपी सिंह तक पहुंच गया.

वहीं पंचायत और ग्रामीणों के साथ-साथ दोनो के परिवारवालों की मर्जी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दोनों का विवाह संपन्न कराया गया. इस सराहनीय कार्य से ग्रामीणों के साथ- साथ वर एवं वधु पक्ष के सभी लोग खुश हैं. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.