Abhi Bharat

नवादा : आवास योजना सहायक द्वारा आशियाना बनाने के नाम पर वसूला जा नजराना, कमीशनखोरी से लाभुक परेशान

नवादा में एक तरफ सरकार गरीबों का आशियाना बनवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई तरह के कार्यक्रम चला रही है, वहीं दूसरी तरफ इस योजना की आड़ में अधिकारी अपनी ही जेब भरने में लगे है. इन योजनाओं की जमीनी हकीकत ये है कि सरकारी बाबुओं को कमीशन नहीं देने के कारण आज भी कई गरीब जैसे-तैसे जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं.

नवादा में पीएम आवास की किस्त के लिए लाभुक से आवास सहायक रिश्वत मांग रहे हैं. जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के बेलखुंडा पंचायत अंतर्गत बिजु बिगहा गांव के लाभुक रणधीर कुमार शौर्य ने आवास सहायक पर दूसरी किस्त देने के एवज में आवास सहायक नीरज कुमार पर 25 हजार रुपया की डिमांड का आरोप लगाया है. राशि नहीं देने से आवास का कार्य चार महीनों से बाधित है.

वहीं लाभुक रणधीर ने बताया कि लगातार चार महीनों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहा है, लेकिन अभी तक उसे दूसरी किश्त की राशि नहीं मिली है. पीड़ित लाभुक का कहना है कि सहायक द्वारा कहा जा रहा है कि घूस नहीं देने पर किस्त नहीं दी जाएगी. लाभुक ने जिलाधिकारी उदिता सिंह से लिखित शिकायत देकर गुहार लगाई है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.