Abhi Bharat

नवादा : बेटी को कोटा से वापस लाने पर लग रहे आरोपों को हिसुआ विधायक ने बताया निराधार, प्रशासन से विधिवत अनुमति लेकर बेटी को लाने की कही बात

नवादा के हिसुआ विधायक अनिल सिंह ने पास लेकर कोटा से बेटी को लाने के मामले में अपने ऊपर लगे आरोपो को निराधार बताते सोमवार को दूरभाष के माध्यम से पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैने विधिवत तरीक़े से अनुमति प्राप्त की. इसमें मुख्यमंत्री के निर्देश के उल्लंघन का प्रश्न ही नही उठता है.

विधायक ने कहा कि पाँच फ़्लोर वाली बिल्डिंग के सारे बच्चे अपने अपने घर चले गए थे. इस कारण मेरी पुत्री मानसिक दबाव में आ गई थी और उसकी तबियत ख़राब हो गई. जिसको लेकर मैने पूरी तरह से थर्मल स्कैनिंग कराया और फिर उसको वापस लेकर लौटा. वहीं वापसी के बाद पुनः थर्मल स्कैनिंग आदि कराने के बाद उसे होम क्वरेटाइन में रखा है.

उन्होंने इस मामले की तूल देने पर निराशा जताई. विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य कारणो से या अन्य आपात कारणो से कहीं आने-जाने की अनुमति प्राप्त करने वाला जिले का मैं अकेला व्यक्ति नही हूँ, बल्कि जिले से 700 लोगों ने इस प्रकार की अनुमति प्राप्त की है. विधायक ने कहा की सिर्फ़ मेरे ही मामले को विवादित बनाने का औचित्य समझ से परे है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.