नवादा : महुआ शराब की दर्जनों भट्ठियों को उत्पाद विभाग ने किया ध्वस्त
नवादा में रजौली मुख्यालय के हरदिया पंचायत अंतर्गत फुलवरिया डैम के किनारे दर्जनों शराब भट्ठियों को उत्पाद विभाग की टीम ने ध्वस्त किया.
बता दें कि उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दर्जनों शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया. शनिवार को फुलवरिया डैम के टापू पर अवैध महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा था. 11 क्विंटल अवैध जावा महुआ बरामद एवं नष्ट किया गया. 49 लीटर चुलाई शराब को बरामद किया गया. जबकि कई हजार लीटर शराब तैयार करने के लिए फुलाए गए जावा महुआ को भी उड़ेल कर एवं मिट्टी तेल डालकर विनष्ट कर दिया गया. वहीं शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले उपकरण, ड्राम, तसला, डेकची को भी तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया गया.
वहीं उत्पाद पुलिस को देखते ही महुआ शराब निर्माण करने वाले लोग भागने में सफल रहे. फिर भी पुलिस के द्वारा महुआ शराब बनाने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. जिस पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.