नवादा : वार्ड सदस्य की मनमानी से ग्रामीणों में पेयजल संकट, नल-जल के पानी से हो रहा खेत पटवन

नवादा में एक वार्ड सदस्य की मनमानी के कारण लोगों के समक्ष शुद्ध पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. मामला अकबरपुर प्रखंड स्थित फ़रहा पंचायत के ग्राम मस्तानगंज के वार्ड संख्या 13 की है.
बताया जाता है कि मस्तानगंज वार्ड 13 के वार्ड सदस्य मुख्तार अंसारी ने मनमानीपूर्ण रवैया अपनाते हुए नल-जल योजना के तहत ग्रामीणों को मिलने वाले पेयजल की आपूर्ति पर रोक लगाते हुए उसे खेत पटवन में इस्तेमाल कर रहा है. बुधवार को ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत पंचायत राज पदाधिकारी संतोष कुमार झा से की.
ग्रामीणों दवाई दिए गए आवेदन के आधार पर लोगों ने अधिकारी से अपने स्तर से जांच कर उचित न्याय दिलाने की मांग की है. साथ ही ऐसे आपातकाल की घड़ी में लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. आवेदन में बताया गया है कि अकबरपुर प्रखंड के फ़रहा पंचायत के ग्राम मस्तानगंज के वार्ड संख्या 13 के यादव टोला, मुस्लिम टोला और दलित और महादलित परिवारों के समक्ष पेयजल की समस्या सिर उठाकर खड़ी है. वहीं वार्ड में अल्पसंख्यक एवं दलितों की अधिक आबादी रहने के बावजूद पंचायत प्रतिनिधि उपेक्षित निगाह से देख रहे हैं. घर-घर में पानी जाने के बजाय खेत में पटवन किया जा रहा है. वहीं वार्ड के सदस्य मुख़्तार अंसारी की इस मनमानी पर ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश व्याप्त है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.