Abhi Bharat

नवादा : डीएम ने की जिले में हो रहे डोर-टू-डोर कोरोना स्क्रीनिंग कार्यक्रम की समीक्षा

नवादा में शनिवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में कोरोना वायरस से संबंधित डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग कार्य प्रगति की समीक्षा सभी कोर टीम सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई.

बैठक की समीक्षा करते हुए वे डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग कार्य से अवगत हुए. आज तक 1,94,612 घरों और 10,16,172 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग टेस्ट की गई. स्क्रीनिंग कार्यक्रम में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे सिम्टम को देखना है. डीएम ने आम लोगों से अपील भी की है कि नवादा मे अन्य राज्यों से या विदेशों से आने वाले व्यक्ति अपने ट्रैवल हिस्ट्री को ना छिपाएं, खुलकर अपनी समस्या को बताएं ताकि जिला प्रशासन उनकी मदद कर सके. उन्होंने जापानी इंसेफेलाइटिस की तैयारी करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया.

बैठक में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, सहायक समाहर्ता साहिला, सिविल सर्जन डॉक्टर विमल प्रसाद, डीआईओ डॉ अशोक कुमार आदि उपस्थित थे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.