Abhi Bharat

नवादा : डीएम ने कोरोना से सुरक्षा हेतु प्रखंड स्तर पर बने पीएचसी केंद्र का किया औचक निरीक्षण

नवादा में शनिवार को डीएम यशपाल मीणा ने कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु प्रखंड स्तर पर बने पीएचसी (सार्वजनिक सुरक्षा प्रणाली) केंद्र का औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने वारसलीगंज, पकरीवरामा कौआकोल में पीएचसी का निरीक्षण किया. वहीं उन्होंने सभी डॉक्टर एवं सभी स्टाफ को पीएचसी में ही रहने का निर्देश दिया और कहा कि खुद सतर्क रहकर हर संभव मदद करने को तत्पर रहें. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल एवं पीएचसी के सभी डॉक्टर एवं सभी स्टाफ की उपस्थिति हर हाल में अनिवार्य है, अनावश्यक छुट्टी पर जाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी.

कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के साथ ही लॉकडाउन में जनता को राहत देने के लिए हर मोर्चा पर डटे जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कम्युनिटी किचन के जरिए सभी गरीब अथवा लाचार को खाना खिलाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शहर से ले गांव तक सामुदायिक किचेन के माध्यम से प्रभावित लोगों को भोजन मुहैया कराई जाएगी. डीएम ने कहा कि प्रशासन हर किसी के परेशानियों को दूर करने को ले कृतसंकल्पित है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा आदि उपस्थित थे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.