Abhi Bharat

नवादा : ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन का जिला स्तरीय अधिवेशन आयोजित

नवादा में गुरुवार को ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के जिला स्तरीय अधिवेशन का आयोजन हुआ. इस अधिवेशन में नवादा जिले के सारे मोबाइल व्यापारी सम्मिलित हुए.

अधिवेशन की अध्यक्षता और मंच संचालन करते हुए एआईएमआरए के जोनल उपाध्यक्ष नितिन कृष्णन ने आईएमआरए के प्राथमिक उद्देश्य को विस्तार से बताते हुए कहा कि हम उन सभी रिटेलर बंधु को एकजुट करना चाहते हैं, जो ऑनलाइन केंद्रित ब्रांड्स के अन्याय, अनैतिक नीति और गलत इरादे के कारण परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मुहिम को हम देश के कोने कोने तक पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नवादा जिला के सारे मेनलाइन मोबाइल व्यापारी मित्रों को एकजुट करने का प्रयास किया गया है. सभी क्रांतिकारी आवाजों को शामिल करने से हमारे आंदोलन को मजबूती मिलेगी और इससे एक बड़ा बदलाव आएगा, जो हमारे मेनलाइन रिटेल जगत के अस्तित्व को बनाए रखने और मेनलाइन रिटेलर्स के व्यापार को बचाने को सुनिश्चत और सुरक्षित करने की दिशा में एक सार्थक पहल है. वहीं एआईएमआरए के नवादा जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने अपने भाषण में संगठन की मजबूती और विस्तार की बात करते हुए नवादा संगठन को विस्तृत करते हुए नवादा के हर प्रखंड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कार्यकारी सदस्यों को मनोनीत किया है.

एआईएमआरए के प्रदेश अध्यक्ष शांति स्वरूप, उपाध्यक्ष नवनीत केडिया और महासचिव कमलेश कुमार सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया. अधिवेशन में आए हुए सभी डिस्ट्रीब्यूटर, कंपनी प्रतिनिधि और दुकानदारों ने भी अपनी बात रखी और संगठन को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.