नवादा : नए एसपी के रूप में धूरत सायली सावलाराम ने पदभार संभाला
नवादा में एसपी हरि प्रसाथ एस का मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में स्थानांतरण होने के बाद मंगलवार को नयी एसपी धूरत सायली सावलाराम ने अपना पदभार संभाल लिया.
वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए जिले में अपनी प्राथमिकताओं को बताया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा प्रदान करना, जाम की समस्या का निदान करना और जिले में बेहतर कानून व्यवस्था मजबूत करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.
गौरतलब है कि एसपी धूरत सायली 2010 बैच की आईपीएस अफसर हैं. वे मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में रचनात्मक और सुरक्षा प्रबंध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सम्मान भी प्राप्त हुआ है. वे पटना की सिटी एसपी ईस्ट के साथ ही अररिया और कटिहार में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्य कर चुकी हैं. इसके पहले वे छपरा जिले की एसपी थी. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.