Abhi Bharat

बेगूसराय : एआईएसएफ द्वारा दिवंगत जिलाध्यक्ष की याद में संकल्प सभा आयोजित

बेगूसराय में मंगलवार को एआईएसएफ द्वारा अपने दिवंगत जिला अध्यक्ष सजग सिंह की याद में हजारों की संख्या में विशाल संकल्प रैली सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया.

बता दें कि एआईएसएफ के जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, जिला संयुक्त सचिव मुकेश कुमार, छात्रा जिला संयोजिका अपसरा कुमारी, महिला कालेज छात्र संघ महासचिव रूपम कुमारी के नेतृत्व में हाथ में अपने संगठन का झंडा, सजग सिंह का चित्र हाथ में लिए सजग सिंह हम तुम्हारे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, सजग सिंह अमर रहे जैसे नारेबाजी के साथ जीडी कॉलेज से हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं का संकल्प यात्रा निकला. यात्रा जीडी कालेज से मेन मार्केट का भ्रमण करते हुए कर्पूरी स्थान, सराय मसजिद के रास्ते कॉलेजिएट हाई स्कूल, विष्णू चौक के रास्ते सीधा सभा स्थल विश्वनाथ नगर स्थित रोड नंबर 07 पार्क पहुंचा. जहां संकल्प सभा का बड़ा आयोजन किया गया. सभा में मंच संचालन एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने किया जबकि अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने की.

इस मौके पर पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने “सलाम सजग” के नाम एक बुकलेट पेश करते हुए कहा कि सजग सिंह कम उम्र में छात्र नौजवानों के दिलों पर छाप छोड़ गया. उसकी मृत्यु से हुए क्षति कभी पूरी नहीं की जा सकती है. तेघड़ा के विधायक राम रतन सिंह, बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान एवं चेरिया बरियारपुर के विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि सजग की मृत्यु से छात्र आंदोलन को बहुत बड़ा झटका लगा है, इसे पूरा करने में समय लगेगा.

कार्यक्रम में पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक अवधेश राय, तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, चेरिया बरियारपुर विधायक राजवंशी महतो, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, पूर्व राष्ट्रीय सचिव अभिनव कुमार अकेला, एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा, एआईएसएफ के पूर्व जिला मंत्री रूपक कुमार, एनएसयूआई के राज्य उपाध्यक्ष निशांत कुमार, एसएफआई के देवदत्त कुमार वर्मा, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, एआईवाईएफ नेता अमोद कुमार सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने सजग के चित्र पर माल्यार्पण किया. वहीं इस मौके पर जीडी कॉलेज के प्राचार्य राम अवधेश कुमार, कमलेश बाबू, हिंदी के विद्वान सीताराम सिंह प्रभंज, डॉक्टर रंजन चौधरी, डॉ राजू कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष रामागार सिंह, राजेंद्र चौधरी, बीपी स्कूल की पूर्व प्राचार्य चंद्र पुनीता सिंह सहित दर्जनों गणमान्य अतिथियों ने सजग सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी बातों को रखा. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.