Abhi Bharat

नवादा : मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की होगी जांच, इंफ्रारेड थर्मामीटर का होगा इस्तेमाल

नवादा में कोविड संक्रमण आपदा के बीच विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. चुनाव की तैयारियों व मतदान कार्यों में स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका भी अब महत्वपूर्ण होगी. मतदान केंद्रों पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए मतदान कराने वाले कर्मी सहित सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी. इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं.

बता दें कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि मतदान केंद्रों पर इंफ्रारेड थर्मामीटर का इस्तेमाल किया जाये. पत्र में कहा गया है कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं एवं मतदान कराने के लिए मौजूद कर्मियों की कोविड 19 संक्रमण की जांच के लिए हैंड हेल्ड इंफ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध कराया जा रहा है.

गौरतलब है कि पत्र में इस थर्मामीटर के इस्तेमाल करने संबंधी प्रशिक्षण आशा एवं अन्य पारा मेडिकल स्टाफ जैसे एएनएम को दिये जाने की बात कही गयी है. साथ ही कोविड 19 की जांच के लिए आशा व पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति मतदान केंद्रों पर भी होनी है. इन स्वास्थ्यकर्मियों को मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग का काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.