Abhi Bharat

नवादा : जिले में कोरोना का पहला पॉज़िटिव केस मिलने के बाद रातोंरात सील किया गया शहर

नवादा से बड़ी खबर है, जहां जिले में खतरनाक वायरस कोरोना का पहला पॉज़िटिव केस मिलने के बाद शहर को रातोंरात सील कर दिया गया है. वहीं जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कमालपुर वार्ड संख्या 33 को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर दिया है.

बता दें कि कमालपुर में आने वाले तीन किलोमीटर के एरिया यथा पंचायत व वार्डो को डीएम द्वारा पूर्णतः लॉकडाउन करने का आदेश देते हुए उल्लंघन करने वाले पर धारा 188 व 269 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. वहीं डीएम ने कहा कि आज से केविड-19 खोज अभियान शुरू होगा, हर घर का पूरा सर्वे होगा.

वहीं नवादा के अकबरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश जारी किया गया है कि कंटेन्मेंट ज़ोन के भीतर सभी दुकानें बंद रहेगी, जन वितरण विक्रेता (डीलर) चावल, दाल, गेहूं व हरी सब्जी पैकेट बनाकर डोर टू डोर जाकर सप्लाई करवाना सुनिश्चित करें. बताया जाता है कि पॉज़िटिव पाए गए मरीज का कनेक्शन जमात से भी रहा है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.