Abhi Bharat

नवादा : 10 वर्षीय बच्चे को बस ने रौंदा, लोगों ने किया एनएच-82 को जाम

नवादा जिले के हिसुआ थाने के कहरिया मोड़ के निकट गुरुवार की सुबह अनियंत्रित बस ने सड़क सड़क के किनारे जा रहे 10 वर्षीय बच्चे गुलशन कुमार को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एनएच-82 को घंटों जाम कर यातायात बाधित कर दिया. जिसके कारण राजगीर से बोधगया जा रहे हैं दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहे.

वहीं हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि 10 वर्षीय बालक गुलशन सड़क के किनारे जा रहा था. लापरवाही से चलाते हुए बस ने बालक को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क जाम कर रहे थे. जिसे समझा-बुझाकर हटाया जा सका.

बता दें कि जाम को हटाने के लिए एसडीपीओ विजय कुमार झा और सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती के मौके पर पहुंचना पड़ा. दोनो अधिकारियों की पहल पर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. वहीं इस दुर्घटना से आसपास के इलाके में मातम का माहौल है, उधर, बस चालक बस छोड़कर फरार बताया जा रहा है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.