नवादा : एएसपी अभियान ने की लोगों से खुद को सुरक्षित रखने और पुलिस का सहयोग करने की अपील
नवादा में एएसपी अभियान कुमार आलोक ने जिले की जनता से अपने आपको सुरक्षित रखने और पुलिस को सहयोग करने की अपील की है.
बता दें कि नवादा जिले में पुलिस द्वारा संचालित साइबर सेनानी व्हाट्सएप्प ग्रुप पर मंगलवार को मैसेज कर एएसपी अभियान ने कहा कि सभी सम्मनित सदस्यों से एक अपील है. पिछ्ले दो महीने से लगातार विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. लगातार मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहन मालिकों से जुर्माना वसूला जा रहा है. जिसका उद्देश्य सिर्फ इतना है कि आप बेवजह घर से ना निकलें और यदि निकले तो हेलमेट और गाड़ी के जरूरी दशतावेज साथ रखें. लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि दो महीने बीत जाने के बाद भी लोग बिना हेलमेट के, बिना वैध दस्तावेज के बाहर निकल जा रहे हैं. इसको क्या समझा जाये?
अब तो यह बहाना भी नहीं है कि ये औचक जांच थी. जांच लगातार हो रही है और फिर भी यदि आप नहीं मान रहे हैं तो इसका अर्थ तो यही निकलता है कि नियम-कानून को मानना आपके स्वभाव में नहीं है. एएसपी अभियान ने इस मैसेज के साथ लोगों को विचार करने, इस बात का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की है. खासकर उन्होंने ग्रुप से जुड़े मीडियाकर्मियों से भी उनके इस मैसेज को आम जनता तक पहुंचाने की बात कही है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.