नवादा : सड़क की बदहाली से नाराज ग्रामीणों ने बीच सड़क पर की धान की रोपनी

नवादा में गुरुवार को सड़क की बदहाली से नाराज ग्रामीणों ने बीच सड़क पर धान का बिचड़ा लगाकर अपना विरोध जताया. घटना सिरदला प्रखंड के चौकिया पंचायत स्थित हेमराज कुरहा गांव के वार्ड संख्या चार की है.

बता दें कि गांव में कच्ची सड़क के कारण लोगों को बारिश के दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे नाराज लोगों ने गुरुवार को सड़क पर ही धान के बिचड़े की रोपनी कर दी और प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने बताया कि इस बदहाल सड़क के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर विधायक और सांसद तक गुहार लगाई गई. लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद सड़क की स्थिति ठीक नहीं हुई है. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर बढ गया कि सड़क पर धान रोपाई कर जन प्रतिनिधियों को खुली चुनौती दिया है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.