Abhi Bharat

नालंदा : जू-सफारी की फर्जी वेबसाइट बंद, साइबर अपराधी बेच रहा था ऑनलाइन टिकट

नालंदा में काफी मशक्कत के बाद जू-सफारी की फर्जी वेबसाइट बंद करा दी गयी है. साथ ही, यह भी पता लगा लिया गया है कि झारखंड के जामताड़ा के अपराधी ने आठ दिन पहले फर्जी वेबसाइट गोडैडी नामक कंपनी से डोमेन लेकर rajgirzoosafari.com  बनायी गयी थी.

इसी वेबसाइट पर साइबर अपराधी जू-सफारी का ऑनलाइन टिकट बेच रहा था. सैलानी पार्थ पटेल की शिकायत पर अधिकारियों के होश उड़ गए थे. आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर छानबीन किया गया. छानबीन के बाद फर्जी अकाउंट को बंद करके एविडेंस भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया है. अब उन साक्ष्यों को आधार मानकर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए टीम का गठन किया है.

साक्ष्य के रूप में अपराधी का ई-मेल, बैंक अकाउंट का विवरण और जिस मोबाइल से पेमेंट गेटवे बनाया गया था, उसका नंबर उपलब्ध करा दिया गया है. वह मोबाइल नंबर ओडिशा का है. गोडैडी ऑनलइन डोमेन बेचने वाली कंपनी है, जो डोमेन बेचने के साथ वेबसाइट बनाती भी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.