Abhi Bharat

नालंदा : धारदार हथियार से गर्दन रेतकर युवक की हत्या

नालंदा में बिहार थाना क्षेत्र के कटरापर से मणिराम अखाड़ा जाने वाले रास्ते में बुधवार की शाम युवक की क्षत-विक्षत लाश मिली है. धारदार हथियार से उसका गर्दन काटा गया है. चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों को भी कई स्थान से काटा गया है.

मृतक की पहचान पुरानी कचहरी-कटरापर मोहल्ला निवासी दीनानाथ प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में की गयी है. वह मिठाई की दुकान चलाता था. परिजनो ने बताया कि शाम को उन्हें सूचना मिली कि बिट्टू गिरा हुआ है. पुलिस को सूचना दी गयी. परिजन का आरोप है कि पुलिस के पहुंचने तक उसकी सांस चल रही थी. पुलिसवाले अस्पताल ले जाने की बजाय उसे लाठी से ठोककर देख रहे थे. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.