नालंदा : लॉकडाउन में गोली मारकर युवक की हत्या, दो घायल

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां गुरुवार की बात आपसी वर्चस्व को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मानपुर थाना क्षेत्र के अलौदिया गांव की है.

घटना के बारे में जख्मी चन्द्रभान सिंह ने बताया कि इस गोलीबारी की घटना में हमारे साथ साथ मदन सिंह, दीपक सिंह को गोली लग गयी. जिसमे मदन सिंह की मौत अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में हो गयी.

इधर, घटना के बाद कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर के लिए रवाना हो गयी है. जबकि एसपी नीलेश कुमार भी घटनास्थल पर के लिए रवाना हो गये है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.