नालंदा : घंटो रणक्षेत्र में तब्दील रहा योगिया मोड़, युवाओं ने पुलिस पर पथराव कर कई वाहनों को बनाया अपना निशाना
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां शनिवार को चंडी थाना क्षेत्र के योगिया मोड़ घंटो रणक्षेत्र में तब्दील रहा. आए दिन सड़क हादसे में मौत से आक्रोशित ग्रामीण रोड ब्रेकर की मांग को लेकर जमकर उत्पात मचाया. शनिवार को युवक की टोली योगिया मोड़ पहुंचकर एसएच 78 पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर खड़ी वाहन ट्रक को सीसा तोड़कर टायर का हवा निकाल दिया. युवाओं को उत्पात मचाते देख यात्री लोग में अफरातफरी मच गई. लोग इधर उधर भागने लगें. वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही चंडी थानाध्यक्ष अभय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित युवाओं को समझाने का प्रयास किया मगर वे लोग पुलिस से उलक्षते हुए ईंट व डंडा बरसाने लगे. इसके बाद भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने सभी उपद्रवियों को मौके से खेदड़ दिया, तब जाकर सड़क जाम हटाया जा सका.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बहादुरपुर गांव के एक युवक चंडी आने के दौरान योगिया मोड़ के पास वाहन से बाल बाल बच गया. जिसके बाद कुछ युवाओं को बुलाकर योगिया मोड़ के पास ठोकर निर्माण को लेकर सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया. सभी युवाओं के हाथ मे डंडा व रोड़ा था. ठोकर निर्माण को लेकर वाहन को तोड़फोड़ कर उत्पात मचाने लगे. जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.