नालंदा : नहीं माने लोग तो पुलिस ने को अपनानी पड़ी सख्ती, किसी को पीटा तो किसी से कराई उठा-बैठक

नालंदा में बुधवार को पुलिस को लॉकआउट के पालन के लिए सख्त रुख अख्तियार करना पड़ा. पुलिस ने बेवजह सड़को पर निकलने वाले लोगों की न सिर्फ पिटाई की बल्कि उनसे कान पकड़कर उठा बैठक भी कराई.

बता दें कि देश भर लागू लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गयी है. बावजूद इसके बुधवार को कुछ युवक वेबजह बाइक से घूमते नजर आए. जिसपर ड्यूटी पर तैनात जवानों और पदाधिकारियों ने पहले रोका फिर टोका, इसके बाद भी नहीं माने तो उनकी जमकर कुटायी भी की. यह ही नही कई लोगों को कान पकड़ कर उठक बैठक भी कराया.
उधर, नालंदा के एसपी नीलेश कुमार भी घूम-घूम कर लोगो से घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए पर्याप्त मात्रा में मास्क और सेनेटाइजर मंगाया गया है, जिसे जवानों के बीच बाटा जाएगा. साथ ही बैरक और थानों के साथ साथ वाहनों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है. ताकि लोग संक्रमित होने से बचे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.